उत्तर नारी डेस्क
इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। ये संदिग्ध सैन्य ऑफिसर की वर्दी पहनकर अकादमी के इलाके में घूम रहा था। शक होने पर उत्तराखण्ड एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद संदिग्ध को खुफिया ठिकाने पर ले जाया गया है। जहां सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें, IMA पासिंग आउट परेड के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी के प्रयास का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार घुसपैठ के मामले सामने आ चुके हैं। यही वजह है कि IMA जैसे संवेदनशील संस्थान की सुरक्षा के लिए आसमान से जमीन तक सिविल सुरक्षा तंत्र और आर्मी इंटेलिजेंस लगातार अपनी नजर बनाए रखता है।
गौरतलब है कि आज शनिवार को IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई है। 288 भारतीय कैडेट्स देश की सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए है। साथ ही अलग-अलग आठ मित्र देशों के 89 कैडेट्स भी अकादमी से पास आउट हुए। सेना के कई बड़े अधिकारी आज आईएमए में थे। परेड की सलामी लेने के लिए दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भी देहरादून में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - भारतीय सेना में ऑफिसर बनें प्रेम प्रकाश चंदोला, दें बधाई
