उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी में एक युवती ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पता ले गये लेकिन युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि प्रेमी के साथ कहासुनी को लेकर युवती ने यह घातक कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, टनकपुर की रहने वाली एक युवती की अपने प्रेमी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों बताया कि आर्मी में तैनात युवक से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी, जिससे गुसाई उनकी बेटी ने जहर गटक लिया। जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी हुई वह तुंरत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आये लेकिन यहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन
