उत्तर नारी डेस्क
मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब ग्राफिक एरा की शिवी अग्रवाल का नाम शामिल हो गया है। साथ ही शिवी ने लड़कियों के लिए प्रेरणा बनने का काम भी किया है। बता दें, शिवी का प्लेसमेंट 50.17 लाख रुपए के पैकेज के साथ माइक्रोसॉफ्ट में चयन हो गया है। शिवी बीटेक के इसी सत्र की छात्रा हैं। खास बात यह है कि इस सत्र में शानदार प्लेसमेंट पाने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैंपस के छात्र छात्राएं शामिल हैं। इस सत्र में ग्राफिक एरा से बीटेक, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीए, एमटेक, एमसीए, एमबीए समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं को अब तक प्लेसमेंट के लिए आफर मिल चुके हैं।बता दें, शिवी अग्रवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं। शिवी के पिता विकास अग्रवाल व्यवसाई हैं। शिवी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रही हैं। ये शिवी की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है जो उसे आज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने शिवी को 50.17 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। इस उपलब्धि के बाद ग्राफिक एरा के साथ शिवी के परिवार का नाम भी रोशन हुआ है।
यह भी पढ़ें - नानी के घर आये मासूम की गले में चने का दाना अटकने से मौत