उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां अपनी नानी के घर आए करीब दो साल के मासूम के गले में चने का दाना फंस गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने मासूम के जनाजे को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती डहरिया निवासी मेहराज ने अपनी बेटी नरगिस का निकाह तीन साल पहले काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी नदीम अहमद से किया था। नदीम मोहल्ला अल्ली खां में जूस की दुकान करता है। उनका 20 महीने का एक पुत्र था, जिसका नाम हम्माद था। वह अपनी मां नरगिस के साथ बीती पांच मई को नानी के घर आया हुआ था। बीते रोज भी बच्चे घर में खेल रहे थे। तभी रात के वक्त हम्माद ने भी चने का एक दाना उठाकर मुंह में रख लिया, जो उसके गले में अटक गया। जिससे उसकी सांस की नली बंद हो गई। हम्माद खांसकर चने को बाहर निकालने की कोशिश करता रहा। साथ ही परिजनों ने भी चना बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सांस अटकने से बच्चा बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने भी चने को निकालने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन चना नहीं निकल पाए। ऐसे में मासूम हम्माद ने सांस रुकने के कारण दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने मासूम के जनाजे को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
यह भी पढ़ें - हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत