उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी जिले के रहने वाले हिमांशु पांडे ने आल इंडिया स्तर पर CDS परीक्षा में पहली रैंक पाकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। जानकारी अनुसार हिमांशु एनडीए व सीडीएस परीक्षा के लिए पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे थे। यह उनकी तीसरी बार दी गई परीक्षा है। जहां उन्होंने सीडीएस परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है।
हिमांशु पांडे बेहद मध्यम परिवार से रहने वाले है। जो बचपन से ही देश सेवा करने की इच्छा को देखते हुए कई सालों से इसकी तैयारी में जुटे हुए थे। हिमांशु के पिता कमल पांडे विद्युत विभाग कॉन्टैक्टर में मजदूरी करते हैं। उनकी माता ग्रहणी हैं। हिमांशु की बड़ी बहन भावना एसबीआइ में प्रोविजनल आफिसर पद पर अहमदाबाद में कार्यरत हैं। छोटा भाई योगेश बीकाम की पढाई कर रहा है। देश में पहला स्थान पाने वाले हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई है। हिमाशुं ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जिसके बाद हिमांशु द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया। हिमांशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ निरंतर सेना में जाने की तैयारी में जुटे रहे। जिसमें उन्हें सफलता मिली है। हिमांशु की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें - मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बोले- चारधाम यात्रा में सफाई पर रखें विशेष ध्यान