Uttarnari header

uttarnari

मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बोले- चारधाम यात्रा में सफाई पर रखें विशेष ध्यान

उत्तर नारी डेस्क

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज पर्यटन विभाग और यात्रा से संबंधित विभागों के समस्त अधिकारियों की बैठक बुलाई। जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को  तीर्थ स्थलों पर सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारी आस्था और भावनाओं से जुड़ी है। इसलिए धामों को स्वच्छ रखना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।  जिसमें तीर्थ स्थलों पर सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा कि दो साल बाद बिना बंदिशों के शुरू हुई चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से भी अपील है कि देवभूमि के पवित्र चारों धामों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। निश्चित ही इसमें हमारे साथ साथ आपकी भी सहभागिता की आवश्यकता होगी।

इस दौरान बैठक में अपर सचिव पर्यटन सी. रविशंकर, यूटीडीबी के निदेशक अवस्थापना ले. कर्नल दीपक खण्डूरी, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक श्रीमती पूनत चंद, उप निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, पीआरओ के0के0 जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साइबर सेल ने ठगी का शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाई 20 हजार की धनराशि

Comments