Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में गर्मी ने किया बेहाल, तापमान में बढ़ोतरी के आसार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गर्मी और उमस ने बेहाल किया हुआ है। हल्के बादल छाये रहने से उमस आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा महसूस की गई। सुबह से चटख धूप खिलने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला। मैदानी इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। जबकि, पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की। हालांकि, शाम को मौसम फिर सामान्य हो गया। इस बीच कई इलाकों में उमस ने भी बेहाल किया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज से अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका है।

यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भंगा पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की

Comments