उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त आपस में वाहन टकराने और खाई में कार गिर जाने की कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला नैनीताल जिले का है, जहां शहर के समीपवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में शनिवार देर रात जिओ कंपनी का वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक समेत सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी और रुद्रपुर निवासी जियो कंपनी के कर्मचारी शनिवार देर रात भवाली से एक्सयूवी वाहन संख्या यूके 04टीबी- 2367 से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। तभी ज्योलिकोट के आगे मोड़ पर उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। करीब रात 12 बजे राहगीरों ने ज्योलीकोट पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद वहां टाइम मौके पर पहुंची और दो घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया गया। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल रुद्रपुर के पप्पू कश्यप और ओखलकांडा के चंदन ने दम तोड़ दिया। वहीं, वीरेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। कार में बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य और रुद्रपुर निवासी अजय राणा भी सवार थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बोर्ड परीक्षा में कोटद्वार के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन