उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें, इस बार कोटद्वार को सिर्फ 1 छात्र ने ही नहीं बल्कि 3 छात्राओं ने भी परीक्षा में शिर्ष स्थान प्राप्त किया है। कोटद्वार के मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के छात्र प्रियांशु नेगी व जे पी इण्टर कॉलेज छात्र प्रियांशु व कुमारी सृष्टि ने 95.40 फीसद अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 17वां स्थान हासिल किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में जे पी इण्टर कॉलेज छात्र सुभांशी ने 92.20 फीसद अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 24 स्थान प्राप्त कर टॉप किया है।
बताते चलें, इस बार हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 प्रतिशत रहा। जबकि बालिकाओं ने बालकों से करीब 14 फीसदी ज्यादा 84.06 प्रतिशत सफलता हासिल की है। वहीं, इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 प्रतिशत रहा तो वहीं बालिकाओं का 85.38 प्रतिशत रहा है। सोमवार को सभापति राकेश कुमार कुंवर की देखरेख में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा ले लिए 1,333 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के 1,29,778 व इंटर के 1,13,164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 25 अप्रैल से 9 मई तक परीक्षा कापियों का मूल्यांकन कार्य किया गया था। जिसके बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गया था। वहीं, छात्रों की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार का बल्कि स्कूल और कोटद्वार का भी नाम रौशन हुआ है। उनकी इस सफलता से उनके गुरुजन काफी खुश हैं। उत्तर नारी की पूरी टीम भी इन होनहार छात्राओं को बधाई देती हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल्स का जवान चीन बॉर्डर से लापता, 14 दिनों से कोई खबर नहीं