उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 18/6/2022 को मनीष श्रीवास्तव काशीपुर की सूचना पर जब उसकी माता पूजा के लिए जा रही थी तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी माता को जोर से धक्का देकर उनकी गले में पहनी सोने की चेन लूट कर भाग गया। जिसके आधार पर कोतवाली काशीपुर पर FIR N 346/2022 धारा 392 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई उक्त चेन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त सुरजीत कुमार एवं बलदेव सिंह को वादी की लूटी हुई सोने की चैन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह लंबे समय से स्मैक के नशे की गिरफ्त में है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये वह जेबखर्चे के लिये छिनौती एवम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे पूर्व भी दोनों अभियुक्त चोरी में थाना आईटीआई से जेल जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें - सिरौलीकलां मे तालाब की जमीन पर बनी कॉलोनी को तहसील प्रशासन ने किया ध्वस्त