Uttarnari header

uttarnari

अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करती “खाकी”

उत्तर नारी डेस्क 

दिनाँक 07/06/2022 को मंजीत सिंह निवासी संगरुर पंजाब उम्र 32 वर्ष जो अपने अन्य साथियों के साथ हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर आये थे। मंजीत सिंह यात्रा के दौरान अपने साथियों से बिछुड़ चुका था और ना ही किसी साथी से मोबाइल पर संपर्क हो पा रहा था व तबीयत भी खराब हो रही थी। पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मंजीत सिंह को घांघरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया व प्राथमिक उपचार दिया गया। उक्त द्वारा अपने साथियों से बिछड़ जाने व किसी का मोबाइल नेटर्वक काम करने की घटना बतायी गयी व अपने साथियों का पता कर मिलने का आग्रह किया गया। जिस पर चौकी घांघरिया द्वारा साथियों की फोटो प्राप्त कर तलाश शुरु की गयी। काफी तलाश करने के बाद मंजीत के साथी गगनवीर के मिलने पर मित्र को घटना से अवगत करवाकर अस्पताल में मंजीत से मिलवाया गया। साथियों द्वारा आपस में मिलकर चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें - साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के खाते में लौटाये 22 हजार


Comments