उत्तर नारी डेस्क
जनपद की कोटद्वार पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01 अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह को घमंडपुर क्षेत्र पीर बाबा की मजार कोटद्वार से गोपाल को रू0-6955/- व सट्टा पर्चा, एक पैन के साथ जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-170/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीमः-
आरक्षी 433 ना0पु0 विकास गैरोला
आरक्षी 289 ना0पु0 बृजेश मुरारी
यह भी पढ़ें - नशे की लत को पूरा करने के लिए की चेन स्नेचिंग