Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख़्ती, तोड़े 49 अवैध निर्माण, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन हरकत में नज़र आ रही हैं। जहां बीते बृहस्पतिवार को प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह आठ बजे शुरू कर दोपहर दो बजे तक चलाया। 

बता दें उच्च न्यायालय नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग फुटपाथ व नगर निगम की नजूल भूमि पर स्थित भवनों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर बीते बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से ही कोटद्वार प्रशासन, नगर निगम कोटद्वार तथा पुलिस के आला अधिकारी मालवीय उद्यान पार्क में जमा हुए।इसके बाद एसडीएम प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त केएस नेगी और सीओ जीआर कोहली के नेतृत्व में पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम ने 3 जेसीबी के साथ चिह्नित अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया। 

जहाँ प्रशासन ने सबसे पहले बद्रीनाथ मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए जेसीबी चलाई और फिर तहसील चौराहे से झंडाचौक तक 3 जेसीबी ने एक साथ अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया। जिससे शहर में व्यापारियों में हड़कंप मच गया और जेसीबी गरजते ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए लोगों को दूर रखा। इसके बाद लालबत्ती चौक से नजीबाबाद रोड एमटी कैंप तिराहे तक के सभी अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। एसडीएम ने अतिक्रमण के ऊपर का हिस्सा ढहाते हुए भवन स्वामियों को नीचे के पिलरों को स्वयं तोड़ने के निर्देश दिए।

वहीं करीब 6 घंटे तक चले इस अभियान मेें नगर निगम की 3 जेसीबी ने 49 अतिक्रमणों को ध्वस्त किया, जबकि तीन अतिक्रमणकारियों को दो दिन की मोहलत दी गई है। 

यह भी पढ़ें - यहाँ माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है अपना रूप, जानें इस रहस्य के बारे में

Comments