उत्तर नारी डेस्क
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद की एडीटीएफ_(ADTF) पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोटद्वार में झंडा चौक बस स्टैंड/ टैक्सी स्टेन्ड एवं नजीबाबाद चौक कोटद्वार पर आमजन को नशा मुक्त भारत बनाए जाने के दृष्टिगत फोटो पम्पलेट वितरित किये गये। साथ ही आमजनमानस को शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ का सेवन से दूर रहने एवं नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया गया। आमजन को साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया गया।
यह भी पढ़ें - धामी सरकार ने पेश किया 63,774 हज़ार करोड़ का बजट, पढ़ें