उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 12.05.2022 को आवेदक नरेश कुमार अग्रवाल, निवासी- सिनेमा रोड़, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा रु0 20,000/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें आवेदक द्वारा अंकित कराया गया कि किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पंखे बेचने का झांसा देकर मेरे साथ रु0 20000/- की ठगी की गयी। उपरोक्त सूचना पर साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशी का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया तथा आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशी के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक उपरोक्त के खाते में रु0 20,000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशी वापस करायी गयी जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री मौ0 अकरम (प्रभारी साईबर सेल)
2. उ0नि0 श्री जयपाल सिंह चौहान
3. आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
4. आरक्षी 275 ना0पु0 अजीम अहमद
5. महिला आरक्षी 250 ना0पु0 विमला नेगी
यह भी पढ़ें - देहरादून : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, अधिसूचना जारी