Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूडी ने किया राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण, कही ये बात

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गाड़ीघाट स्थित शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित कर हॉस्टल, बैडमिंटन कोर्ट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है कोटद्वार में खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। कमी है तो संसाधनों की। खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए मैं कार्य करती रहूंगी। 

इस स्टेडियम से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नेतृत्व कर चुके हैं जो कि कोटद्वार वासियों के लिए गौरव की बात है| प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। खेल और खिलाड़ियों को लेकर कई योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।

वहीं स्टेडियम प्रभारी ने बताया की स्टेडियम में वर्तमान में लगभग 200 बच्चे तीरंदाजी, एथलेटिक, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलो का प्रशिक्षण स्टेडियम में ले रहे है।

यह भी पढ़ें - उत्‍तरकाशी : दो अलग-अलग जगह पर दर्दनाक सड़क हादसे, दो मौत, तीन घायल

Comments