उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें उत्तरकाशी जनपद में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार, पहली घटना नगाण गांव मोटर मार्ग पर आज गुरुवार सुबह हुई है। जहां एक मैक्स दुर्घटनाग्रसित हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं, दूसरी घटना पुरोला के गडोली-बनाल मोटर मार्ग पर बीते बुधवार की रात को हुई है। जहां भसनु जंगल के पास एक यूटीलिटी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें खलाड़ी गांव के प्रमोद रावत की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड वन विकास निगम के 243 पदों पर होगी सीधी भर्ती, पढ़िए पूरी डिटेल