Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते 1 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

जनपद की कोटद्वार पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01 अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र स्व0 मुकेश कुमार, निवासी- निकट न0-02 स्कूल रुचि साउण्ड सर्विस, आमपड़ाव, कोटद्वार, जनपद पौड़ी  किया  गिरफ्तार।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-167/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वाले रु0 12690/- व 01 कापी जिल्द, सट्टा पर्ची व एक पैन बरामद।

 पुलिस टीमः-

1.आरक्षी 190 ना0पु0 अमित रावत (सीआईयू)

2.आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष

यह भी पढ़ें - CM धामी ने मानसखण्ड कॉरिडोर के संबंध में ली बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 


Comments