उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 10/06/22 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार पूर्व प्रांत छात्र प्रमुख ABVP एवं समाजसेवी विनीता भट्ट की स्मृति में शरबत वितरण कार्यक्रम स्थान श्री सिद्धबली धाम मंदिर में किया गया। जहां जिला छात्रा प्रमुख अदिति अग्रवाल ने बताया की विनीता बद्री एबीवीपी के कार्यकर्ता एवं महिला आयोग की सदस्य रही है और पूर्व में कोटद्वार में महिला सशक्तिकरण का प्रबल उदाहरण भी है।
वहीं एसएफडी संयोजक नितीन कुमार ने भी समाजसेवी विनीता भट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस जून की भीषण गर्मी में विद्यार्थी परिषद ने विनीता भट्ट की स्मृति में लोगों को शरबत पिलाकर उनको याद करा। शरबत पिलाने वालों में अदिति अग्रवाल, नितीन नमन, गौरव जोशी, पवन देवरानी, अदिति भट्ट, प्रियांक सुंदरियाल, सतीश चन्द्र आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए खुद पर डाला मुर्गे का खून, जानें पूरा मामला