उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडौन तहसील के जयहरीखाल ब्लॉक से है। जहां बरस्वार गांव में आज मंगलवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार जयहरीखाल ब्लॉक के बरस्वार गांव में आज मंगलवार सुबह युवती अपनी गोशाला के पास पेड़ पर चढ़कर पशुुुओं के लिए चारापत्ती काट रही थी। इस दौरान एकाएक बिजली कड़की और वह उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसकी पीठ का पूरा हिस्सा झुलस गया। इससे मौके पर ही युवती की मौत हो गयी। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे उपप्रधान महेंद्र असवाल ने लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। एसडीएम स्मृता परमार मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नारी शक्ति का कमाल, कम उम्र और कम समय में ही खोल डाले दो पिज़्ज़ा आउटलेट