Uttarnari header

uttarnari

15 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

चम्पावत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दिनांक 24/06/2022 को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, चैकिंग, रोकथाम जुर्मजारायम के तहत सायः कालीन गस्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त  किशोर सिंह  ढेक  पुत्र गोविन्द सिंह ढेक उम्र 35 वर्ष निवासी कोलीढेक थाना लोहाघाट की चाय पानी की  दुकान से 15 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया  गया।    

उक्त सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में एफआईआर न0-35/22 अंतर्गत धारा 21/60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

पुलिस टीम-

01-उ0नि0 कुन्दन सिंह बोरा

02- का0  दीपक सिंह रावत 

मीडिया सैल

पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत

दिनांकः 25.06.2022

यह भी पढ़ें - मौसम अलर्ट, 29 जून को वर्षा, ओलावृष्टि, आकाशिय बिजली, तीव्र बौछार का पूर्वानुमान


Comments