Uttarnari header

uttarnari

किच्छा से हज पर रवाना हुए तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा के सिरौली कला क्षेत्र से व नगर के तमाम मुस्लिम इलाकों से दर्जनों लोग कल हज के लिए रवाना हुए। वही इन लोगों को हज के लिए रवाना करने से पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और हज पर जाने से पहले उनके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 

इस दौरान सिरौली कला निवासी अयाजउद्दीन मलिक को उनके भतीजे अल्तमश मलिक ने माला पहनाकर हज पर रवाना किया। इस मौके पर मिसवाउद्दीन मलिक ताहिर मालिक, कफील अहमद सैयद शहादत मियां जियाउद्दीन जाकिर, नाजिम सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ग्राफिक एरा की शिवी अग्रवाल को मिला माइक्रोसॉफ्ट में 50.17 लाख का पैकेज

Comments