Uttarnari header

uttarnari

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में युवक पर फायर झोंकने वाले अभियुक्त गण पुलिस की गिरफ्त में

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 29-05-2022 वादी ने थाना उपस्थित एक किता तहरीर दी कि दिनांक 29 05-2022 को वह अपने भतीजे मोहित कुमार जो धनवन्तरी अस्पताल फुलसूंगी में भर्ती है को खाना देने आया था। जिसका इंस्टाग्राम में किसी लड़की को लेकर दिनांक 28-05-2022 को शिवम व सूरज मिस्त्री के साथ फोन पर गाली-गलौच हुई थी। इसी को लेकर दिनांक 29-05 2022 को सूरज मिस्त्री निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प अपने साथियों संजय चौहान व पंकज के साथ मो0सा0 में धनवन्तरी अस्पताल के पास आ गया तथा वादी के साथ बहस गाली गलौच करने लगा व कुछ ही देर में अपने साथ के अन्य लड़कों को फोन से बुला लिया जिनमें से मौके पर अलग-अलग मोटर साईकिलों से उसके साथी जस्सी, विवेक परगाई, अर्पित व 3-4 अन्य लड़के भी अपनी मो0सा० से आ गये तथा वादी को गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की नियत से सूरज मिस्त्री द्वारा पहले उसके ऊपर तमंचा तान दिया जिसे वादी ने छीन लिया तथा उसके बाद उसके साथी द्वारा जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी गोली उसकी गर्दन को छूते हुये निकल गयी। अभियक्तों से छीना गया तमंचा 315 बोर थाना लाकर दाखिल किया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा एफ०आई० आर० न० 195/2022 धारा 147/148/149/323/341/504/506/307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज मिस्त्री आदि पंजीकृत किया गया।

पुलिस कार्यवाही

अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर अभियुक्तगणों की पतारसी-सुरागरसी कर तस्दीकी करायी गयी जिसके फलस्वरूप दिनांक 30.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. मनोज चौहान पुत्र छोटे सिंह निवासी कृष्णा कलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 2- हिमांशु उर्फ जस्सी पुत्र बाबू राम निवासी कृष्णा कलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 3- विवेक परगाई पुत्र स्व० जगत सिंह परगाई निवासी बनखंडी कलौनी, थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 4- विशाल श्रीवास्तव पुत्र बुधसेन निवासी गड्डा कलोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर व एक विधि के विरोध में बालक जो पंचवटी कलौनी, गंगापुर रोड में एकत्र होकर कहीं भागने की फिराक में थे को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बरामदी -

1-02 अदद तमंचा 315 बोर

2- एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर 3- एक अदद मोठसा० घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलैण्डर UKO4-L- 0969..

1- मनोज चौहान पुत्र छोटे सिंह निवासी कृष्णा कलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 

2- हिमांशु उर्फ जस्सी पुत्र बाबू राम निवासी कृष्णा कलोनी थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर

3- विवेक परगाई पुत्र स्व० जगत सिंह परगाई निवासी बनखंडी कलौनी, थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर

4- विशाल श्रीवास्तव पुत्र बुधसेन निवासी गड्डा कलौनी, थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 

5- विधि के विरोध में बालक

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

मनोज चौहान अभियुक्त मनोज चौहान द्वारा अपने साथियों सोनू उर्फ जूरी, हरपाल, विरेन्द्र पाल व वंशपाल के साथ दिनांक 08-09-2021 को आजाद नगर थाना क्षेत्र ट्रांजिट कैम्प में गंगाधर नाम के व्यक्ति को जान से मारने के इरादे से फायर किया गया। इस सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प में निम्न अभियोग पंजीकृत है।

1. FIR NO- 252/2021 धारा 147/323/504 / 506/307 भादवि अन्य अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - IG SDRF पुष्पक ज्योति हुए सेवानिवृत्त, दी गयी भावभीनी विदाई


Comments