Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने चिता से उठवाया किशोरी का शव, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़की श्मशान घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस ने किशोरी के शव को चिता से उठवा लिया। इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और अंतिम संस्कार के लिए ले गए। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ही वाले थे कि वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इस पर वहां तत्काल पुलिस पहुंच गई और शव को चिता से उठाकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। 

गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था और परिजन चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - बाइक साइलेंसर मॉडिफाई कराने वालों की खैर नहीं, हो रहे चालान


Comments