Uttarnari header

uttarnari

अग्निपथ योजना के विरोध-प्रदर्शन की अफवाह पर दौड़ी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। उत्तराखण्ड भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश में भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं और व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में रुड़की पुलिस-प्रशासन भी सतर्क रहा। लेकिन, दोपहर के समय किसी ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने की अफवाह फैला दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जैसे ही अधिकारियों के पास ये सूचना पहुंची तो वह समय बर्बाद न करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां के हालत देख उन्हें समझ असा गया की किसी ने उनके साथ शरारत की, जिसके बाद से उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने लंढौरा में एक युवक को हिरासत में लिया है। रुड़की एवं भगवानपुर तहसील क्षेत्र में कहीं पर भी कोई प्रदर्शन आदि नहीं हुआ है। यह स्क्रीनशॉट वायरल कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप रुड़की क्षेत्र में प्रदर्शन व रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई है, की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जो गलत है।

रुड़की रेलवे-स्टेशन में इस प्रकार की कोई घटना नही घटी। फर्जी खबर फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध जल्द ही कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने जनता से अपील की है कि आप सब भी सावधान रहें और अफवाहों को न फैलाएं। 

यह भी पढ़ें - एक पर तमंचे से झोंके थे फायर तो दूसरे को तमंचा दिखाकर लूटा था फोन


Comments