उत्तर नारी डेस्क
जैसे ही अधिकारियों के पास ये सूचना पहुंची तो वह समय बर्बाद न करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां के हालत देख उन्हें समझ असा गया की किसी ने उनके साथ शरारत की, जिसके बाद से उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने लंढौरा में एक युवक को हिरासत में लिया है। रुड़की एवं भगवानपुर तहसील क्षेत्र में कहीं पर भी कोई प्रदर्शन आदि नहीं हुआ है। यह स्क्रीनशॉट वायरल कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप रुड़की क्षेत्र में प्रदर्शन व रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई है, की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जो गलत है।
रुड़की रेलवे-स्टेशन में इस प्रकार की कोई घटना नही घटी। फर्जी खबर फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध जल्द ही कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने जनता से अपील की है कि आप सब भी सावधान रहें और अफवाहों को न फैलाएं।
यह भी पढ़ें - एक पर तमंचे से झोंके थे फायर तो दूसरे को तमंचा दिखाकर लूटा था फोन