उत्तर नारी डेस्क

बता दें, प्रेम प्रकाश चंदोला मूल रूप से विन्तोली, दफौट बागेश्वर के रहने वाले है। प्रेम प्रकाश चंदोला के पिता पूरन चंदोला 3 कुमाऊं राइफल्स से रिटायर्ड हो चुके हैं और उनकी माता गीता चंदोला हाउस वाइफ हैं। उनका भाई ललित मोहन चंदोला बैंक ऑफ बडोदरा में सहायक प्रबंधक के पद पर हैं। प्रेम प्रकाश चंदोला को सेना में जाने के लिए पिता पूरन चंदोला से प्रेरणा मिली है। प्रेम प्रकाश चंदोला बचपन से मेधावी रहे। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा दफौट से ही हासिल की। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने बागेश्वर के नेशनल मिशन हाई स्कूल से हाईस्कूल किया। हाईस्कूल में उन्होंने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद वह हल्द्वानी आए और हरगोविंद सुयाल स्कूल में प्रवेश लिया। साल 2015 इंटर के नतीजों में उन्हें 85 प्रतिशत अंक मिले। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने एबीपीजी हल्द्वानी में दाखिला लिया और बीएसएसी की। प्रेम प्रकाश चंदोला ने साल 2020 में सीडीएस परीक्षा पास की और अपने सपने को साकार करने के करीब पहुंच गए। आज वह सेना में ऑफिसर बन गए हैं। वहीं, प्रेम प्रकाश चंदोला अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु मनोज परगाई और परिजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड का फुटबॉल प्लेयर हेमराज होने लगा है वायरल, जानें वजह