उत्तर नारी डेस्क

बताया जा रहा है कि लक्की बाग पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास बने एक खंडहर में एक महिला का अधजला शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी एकत्र की। शव की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला का शव इस कदर जला चुका था की महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि महिला के दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है। साथ ही बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पहचान न हो सके इसलिए चेहरा जला दिया गया।
वहीं मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके साथ ही मौके से साक्ष्य भी एकत्र किए गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर महिला की शिनाखत की कोशिश में लगी है।
यह भी पढ़ें - रोड पर बेहोश पड़े बेजुबान का सहारा बनी मित्र पुलिस