उत्तर नारी डेस्क
जहां एक ओर वर्तमान युग में एक-दूसरे की मदद के लिए खून के रिश्ते भी मुंह फेर लेते हैं, वहीं दूसरी ओर एक बार फिर वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने मानवता का फर्ज निभाया। बता दें, जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक महिला बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती है, जिसको तत्काल ओ पॉजिटिव (0+) रक्त की आवश्यकता है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी श्रीकोट उपनिरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा त्वरित बेस चिकित्सालय श्रीनगर पहुंचकर जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया गया। महिला के परिजनों द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया गया।
यह भी पढ़ें - टिहरी में भीषण सड़क हादसा, दो बसों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 12 लोग गंभीर घायल