Uttarnari header

uttarnari

CM धामी से मिली स्पीकर ऋतु खंडूडी, उपचुनाव में जीत की दी बधाई

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विकास के साथ ही 14 जून से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।

बता दें उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र 14 जून से शुरू होने वाला है। इस को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जहां सत्र के पहले दिन वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा। अभी तक तय शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार सत्र के पहले दिन 14 जून को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखने के साथ ही विधायी कार्य होंगे। इसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। 15 जून को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 16, 17 व 20 जून को विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण व चर्चा होगी। 20 जून को विनयोग विधेयक पारित होगा।

यह भी पढ़ें - गंगा की तेज धारा में बही 5 वर्षीय मासूम

Comments