Uttarnari header

uttarnari

डीजे पर पसंद का गाना नहीं बजाने पर दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रूड़की से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां अपनी पसंद का गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले है। जानकारी अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव बेलड़ा में एक ग्रामीण के घर में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इस दौरान सभी रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। जहां अपनी-अपनी पसंद का गाना बजवाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक आ पहुंची। जहां दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इस बीच दोनों पक्षों ने आसपास पड़े लाठी-डंडे उठाकर हमला बोल दिया। इससे समारोह में आए लोगों में खलबली मच गई।

किसी तरह ग्रामीणों ने मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवती पर गलत टिप्पणी कर दी। इसे लेकर भी दोनों पक्षों में दोबारा लाठी-डंडे चल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

साथ ही दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। दोनों पक्षों को विवाद करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही दोनों पक्षों पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें - कैंटर ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, 7 वर्षीय मासूम की मौत, 4 घायल


Comments