Uttarnari header

uttarnari

बैंक मैनेजर पर गोली लगने के रहस्य से उठा पर्दा, 1 महिला समेत 3 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनाँक 10.05.22 को नैनीताल बैंक लि० शाखा बरहैनी बाजपुर के बैक मैनेजर को किसी अज्ञात शक्स द्वारा गोली मारने की सूचना पर कोतवाली बाजपुर में मु०एफआईआर सं०-211 / 22 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ०सि० नगर के आदेशानुसार तत्काल घटना के खुलासे हेतु 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुरपाल उर्फ रिंकू पुत्र तरसेम सिंह नि० बाजपुर व चरणजीत सिंह उर्फ दीपू पुत्र बलविन्दर सिंह नि० पहाड़पुर बाजपुर को घटना में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी पर दीपू के कब्जे से 01 अदद पिस्टल नाजायज मय 02 अदद कारतूस जिन्दा बरामद हुआ।

गिरफतारशुदा अभि० दीपू ने बताया कि मुझे नीलम आंटी अपना परिवार का सदस्य ही मानती है। कुछ समय से नीलम आंटी बैंक के किराये को लेकर काफी परेशान थी। नीलम आंटी ने बताया कि 2020 से बैक मैनेजर ने मुझे किराया तक नही दिया है। व यह भी जानकारी में आया है कि बैंक मैनेजर विवेक यादव बैंक को कही और शिफ्ट करने हेतु प्रयासरत है। यदि उसने ऐसा किया तो मेरा तो बहुत नुकसान हो जायेगा। नीलम आंटी ने  बताया कि मेरे पास मेरे बेटे करन का रखा हुआ बिना लाईसेंस का पिस्टल है जिसके राउण्ड भी रखे है। मुझे दिया और बोला कि तुम इसे ले जाकर बैंक मैनेजर पर फायर कर देना ताकि कोई नया बैंक मैनेजर आये तो वो हमारा काम तो कर देगा। इस पर हमने बैंक मैनेजर पर गोली चला दी व वहाँ से भाग गये।  घटना में नीलम नि० बरहैनी की भी स्पष्ट संलिप्तता पाये जाने पर नीलम उक्त को भी गिरफतार किया गया।

बरामदा माल

1- 01 अदद पिस्टल मय 02 अदद जिन्दा राउण्ड ।

2- 01 अदद मो0सा0 लीवो यू0के0 18 एम-2785

यह भी पढ़ें - फर्जीवाड़े में राशन डीलर गिरफ्तार, मृत पुत्र के नाम पर भी ले रहा था राशन


Comments