Uttarnari header

uttarnari

जंगल में घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला

उत्तर नारी डेस्क

आए दिन जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले से कई लोगों की मौत की दुखद खबरें सामने आती रहती है। खासकर गुलदार, भालू तथा बाघ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार इंसानों का शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज से ख़बर है। जहां बाघ ने एक और महिला को अपना निवाला बना दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीण वन विभाग की कार्यशैली से नाराज हैं और उन्होंने विरोध जताने के लिए शव को सड़क पर रख जाम लगाया।

जानकारी के अनुसार, खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी नंदी भट्ट निवासी फतेहपुर गांव घास लेने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास बाघ ने उस पर हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के शव को रामनगर कालाढूंगी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और रेंजर केआर आर्या का घेराव करते हुए बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। 

यह भी पढ़ें - CM धामी के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को BJP ने दिया रिटर्न गिफ्ट


Comments