Uttarnari header

uttarnari

डिवाइडर से टकराकर पलटा वाहन, छिटककर गहरी खाई में गिरे यात्री

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ में इग्यार देवी के समीप पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर रोड पर पलट गया, जिसमें सवार यात्री छिटककर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया। 

बता दें, एसडीआरएफ के उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि उक्त वाहन UP 21 CN 6767 में 04 लोग सवार थे, जो मजदूरी जैसे दरी, मैट, आदि बनाने का कार्य करते हैं। एसडीआरएफ टीम ने घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान मोबीन (35) पुत्र यासीन निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर,सुभान(27) पुत्र दुलारी निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर,रब्बीन पुत्र इसलाम निवासी लालपुल मुरादाबाद, यूनासिब (22) निवासी ग्राम फतेहपुर मुरादाबाद के रूप में हुई है

यह भी पढ़ें - पुलिस ने चिता से उठवाया किशोरी का शव, पढ़ें


Comments