Uttarnari header

होटल से हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के निकट पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत क्षेत्र मैं घटित होने वाले अपराधों के अनावरण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 24 /6/2022 को होटल जयश्री के मालिक बसंत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह द्वारा तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 18 /6/2022 की रात्रि में उनके होटल पर यात्री बन कर ठहरे हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके होटल के कमरों का ताला तोड़कर तीन एलईडी टीवी चोरी कर ले गया है उक्त सूचना पर थाना टनकपुर में तत्काल मु0 FIR No-71/22 अन्तर्गत धारा 457/380भादवि पंजिकृत कर विवेचना उ0नि0 जितेंद्र सिंह के सुपुर्द किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र के लोगो से व्यापक पूछताछ व् सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सुराग रसी पता रसी कर मुखबिर खास को सम्पर्क किया गया। साथ ही मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस कर्मियों को सरहदीय जनपदों व् स्थानों में रवाना कर आवश्यक पतारसी/सुरागरसी/खोजबीन की गई। अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मोबाईल सर्विलांस की मदद भी ली गयी। 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी कंटूर थाना व जिला कासगंज उत्तर प्रदेश को शारदा घाट टनकपुर के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी के माल को शारदा घाट में आने जाने वाले यात्रियों को बिक्री करने हेतु ले जाया जा रहा था अभी तो द्वारा पूछताछ में बताया है कि वहां अक्सर विभिन्न होटलों में किराए में कमरा लेकर ठहरता था एवं मौका लगते ही होटल से टीवी आदि सामान चोरी कर कर फरार हो जाता था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। उक्त अभियोग में अभियुक्त से की गई बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवी की वृद्धि की गई है। 

यह भी पढ़ें - LBS अकादमी में CM धामी ने किया डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ


Comments