उत्तर नारी डेस्क
आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया है। जानकारी अनुसार इन दोनों युवकों ने अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था। मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर वह नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गये थे। परन्तु जब वह सामान लेकर नदी किनारे पहुंचे तो अचानक जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण दोनों वहां फंस गए। जिसकी जानकारी पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को दी।
जिस पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को लाइफ जैकेट की मदद से रस्सों के सहारे रेस्क्यू किया। समय से मिली मदद के बाद दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। बता दें ये दोनों युवक केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन करते हैं। जिनका नाम सागर, पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता, सिद्धार्थ राणा, पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग है। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों व यात्रियों को बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें - अवैध तमंचे व अवैध चाकुओं के साथ 03 व्यक्ति गिरफ्तार