Uttarnari header

uttarnari

मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से तेज बहाव में फंसे दो युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क


आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया है। जानकारी अनुसार इन दोनों युवकों ने अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था। मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर वह नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गये थे। परन्तु जब वह सामान लेकर नदी किनारे पहुंचे तो अचानक जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण दोनों वहां फंस गए। जिसकी जानकारी पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को दी। 

जिस पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को लाइफ जैकेट की मदद से रस्सों के सहारे रेस्क्यू किया। समय से मिली मदद के बाद दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। बता दें ये दोनों युवक केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन करते हैं। जिनका नाम सागर, पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता, सिद्धार्थ राणा, पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग है। वहीं  एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों व यात्रियों को बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें - अवैध तमंचे व अवैध चाकुओं के साथ 03 व्यक्ति गिरफ्तार


Comments