उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड संगीत जगत के लिए एक ह्रदय विदारक खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी अ-कापेला, नंदू मामा की स्याली, ऊडांदू भौंरा जैसे शानदार गीतों को पिरोने वाले गुंजन डंगवाल का चंडीगढ़ के पास पंचकूला में एक गंभीर सड़क हादसे में निधन हो गया है। उनके निधन होने से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि, गुंजन डंगवाल बीती रात को देहरादून से चंडीगढ़ अपने किसी करीबी मित्र से मिलने जा रहे थे। लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही होना लिखा था। जैसे ही वह पंचकूला के पास पहुंचे एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गुंजन के निधन से उत्तराखण्ड के संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें - तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 4 घायल
