Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : जुबिन नौटियाल को IIFA में मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की शान और अपनी दिलकश आवाज से करोड़ों युवाओं के दिल में जगह बनाने वाले बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी यानी आईफा अवार्ड 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया है। जुबिन नौटियाल को ये अवॉर्ड शेरशाह फिल्म का गाना रातां लम्बिया के लिए दिया गया है। फिल्म शेरशाह 2021 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। यह फिल्म करगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा पर बनी है। 

बता दें, अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए बॉलीवुड स्टार पहुंच रहे हैं। फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आईफा अवार्ड शो को होस्ट किया है, जिसमें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड इस बार उत्तराखण्ड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए मिला है। इसकी जानकारी जुबिन नौटियाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए दी। जुबिन ने अपने फैंस को उन पर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया। जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल और मां नीना नौटियाल ने बेटे को सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने पर गर्व महसूस किया और खुशी व्यक्त की। वहीं मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुबिन नौटियाल को आइफा में बेस्ट सिंगर अवॉर्ड मिलने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है, इसके साथ नौटियाल की तस्वीर भी साझा की है। 

क्या है आईफा अवॉर्ड
आईफा अवॉर्ड एक खास शो है, जिसमें साल के बेस्ट फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, गायिका, म्यूजिशियन, डायरेक्टर आदि को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवॉर्ड्स दिए जाते हैं।


Comments