Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नहीं रहे मेरी बामणी के गायक नवीन सेमवाल, नरेंद्र सिंह नेगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड संगीत जगत के लिए एक ह्रदय विदारक खबर सामने आयी है। जहां मेरी बामणी जैसे सुपरहिट गढ़वाली गाने में अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध गायक, रंगकर्मी नवीन सेमवाल का आज मंगलवार सुबह असमय ही निधन हो गया है। जानकारी अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद निवासी नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे l आज अचानक ही मंगलवार सुबह उनका देहरादून के एक अस्पताल में असमय ही निधन हो गया। उन के आकम्सिक निधन से उत्तराखण्ड में शोक की लहर है। 

बता दें वह 44 वर्ष के थे। नवीन सेमवाल गायक होने के साथी प्रसिद्ध रंगकर्मी भी थे। उन्होंने थिएटर के माध्यम से उत्तराखण्ड के साथ ही मुंबई, दिल्ली समेत कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दिए थे। उनके निधन पर कलाकारों और संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है। 

वहीं, उनके निधन पर लोकगायक नरेंद्र  सिंह नेगी ने भी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हमारा बीच का यूवा कलाकार नवीन सेमवाल जी को आकस्मिक निधन कि खबर मिली भोत दुःख की बात च हमारा संगीत, कला जगत की एक का बाद एक क्षति भोत आघात देंणी।

भागवान उंकी आत्मा थें शांति प्रदान करो अर ऊंका परिवार थें ये दुःख सेणे शक्ति द्यो

ॐ शांति:

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्री सिद्धबली धाम का किस्सा

Comments