Uttarnari header

uttarnari

नशीली गोलियों के साथ 1 नशा तस्कर गिरफ्तार, बिजनौर से लाई गई थी नशीली गोलियां

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध चलाये गये अभियान के कुंडा पुलिस द्वारा मो० आसिफ पुत्र मौ0 उमर, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम -बेरखेडा ,थाना- स्योहारा, जनपद बिजनौर (उ०प्र०) को नशे के लिये इस्तेमाल होने वाली गोलियों SPASMO PROXYVON PLUS के 1872 व PROXYWEI SPAS के 7200 (कुल 9072) गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। जिनकी बाजार में कीमत करीब 1,70,000 आंकी गई है। पूछताछ में मौ०आशिफ ने बताया है कि वह अधिक लाभ कमाने के लालच के कारण इन गोलियों को जनपद- बिजनौर से नशेड़ियों को काशीपुर में बेचने के लिए लाया था। जिस सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर  FIR NO- 165/2022, धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। 

यह भी पढ़ें - घर में छुपाकर रखी थी भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब, गिरफ्तार


Comments