उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस०ओ०जी व ए०डी०टी०एफ० टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एस० ओ०जी०/ ए०डी०टी०एफ० की टीम द्वारा जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी नि0 रामेश्वरपुर लालपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच लगभग 55 ली० अवैध कच्ची शराब व 01 अदद मो0सा0 तथा उक्त के घर से अलग- अलग गेलनों, ट्यूबों, पाउचों में 1055 ली० कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल -
1. गोदाम के अन्दर से 18 गैलन, 02 रबड़ की काली रंग की ट्यूब में 1055 लीटर व एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच (55 ली0) कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
2. एक अदद मो0सा0 संख्या UK06H 1333 हीरो सूपर स्प्लैण्डर
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ड्यूटी के दौरान मिले मोबाईल व पर्स को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द