Uttarnari header

अल्मोड़ा : डॉक्टरों पर प्रसूता के साथ मारपीट का गंभीर आरोप, नवजात की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाए है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने प्रसूता के साथ मारपीट की थी। जिसके कारण से महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पीड़िता व उसके परिजन डरे सहमे हुए। ये घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के ग्राम गैरीगाड़ काफलीगेर निवासी ख्याली राम और उनकी पत्नी कमला लोहनी की बहू पूजा लोहनी को प्रसव पीड़ा होने लगी और वह अपनी बहू को पीएचसी ताकुला लाएं, जहां देर रात पूजा ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन आधी रात में एंबुलेंस की सहयता से दोनों को अल्मोड़ा महिला अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पीड़िता व उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही और प्रसव से पहले प्रसूता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। यही नहीं, पीड़िता के ससुर ख्याली राम ने नवजात की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है। 

बता दें, घटना की जानकारी मिलते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम सोमवार को महिला अस्तपाल पहुंची और उन्होंने पीड़िता व उसके परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में कोई तहरीर दर्ज नहीं करवाई गई है। वहीं, इस गंभीर मामले में महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ प्रीति पंत कुछ कहने बचती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें - बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस उफनते नाले में बही


Comments