Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सिद्धबली बाबा के दर्शन करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण

उत्तर नारी डेस्क

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज सिद्धबली धाम पहुंचकर सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर सिद्धबली बाबा से प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 

वहीं ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इससे पहले कोटद्वार राजकीय महाविद्यालय मार्ग पनियाली वन क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। जहां कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधिवत भूमि पूजन कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बता दें आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज से हरियाली सप्ताह महोत्सव का पूरे देश में शुभांरभ किया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती

Comments