Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती

उत्तर नारी डेस्क

सेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें अग्निपथ योजना के तहत उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होगा। जहां उत्तराखण्ड में 19 से 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। 

थल सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लैंसडाउन (कोटद्वार) उत्तराखण्ड में 19 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के युवा शामिल होंगे। इसके बाद अल्मोड़ा में 20 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के युवा शामिल होंगे. पिथौरागढ़ में 5 से 12 सितंबर तक अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होगी। इसमें चंपावत और पिथौरागढ़ के युवा शामिल होंगे। 

बताते चलें इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी। अग्निवीर का चार साल सेवाकाल रहेगा। इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी। सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी। 

वहीं, पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शासन ने भर्ती कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है। पौड़ी के कोटद्वार स्थित कोडिया कैंप में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। पौड़ी डीएम ने युवाओं को बिचौलियों और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। 

अग्निपथ की भर्ती के लिए मुख्य सचिव ने की बैठक

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में अग्निपथ योजना के तहत राज्य में अगस्त एवं सितम्बर माह में होने वाली भर्तियों के सम्बन्ध में शासन के उच्चाधिकारियों, पुलिस एवं सेना के अधिकारियों के मध्य बैठक की गई। मुख्य सचिव ने मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित को आश्वासित किया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी। प्रदेशभर में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अत्यधिक संख्या में प्रतिभागियों की आने की सम्भावना है। मुख्य सचिव ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए शासन-प्रशासन तैयार है। उन्होंने सिंचाई विभाग को वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और भर्ती स्थल में एम्बुलेंस, मेडिकल ऑफिसर आदि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। 

मुख्य सचिव ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जनपदों में जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं टॉयलेट्स की उचिव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। युवाओं को भर्ती स्थलों तक आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खाने-पीने की उचित कीमतों को सुनिश्चित किए जाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के कारण ऐसे स्थलों में महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद भी ली जा सकती है। उन्होंने भर्ती स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार कैमरों एवं सिविल इंटेलीजेंस आदि के माध्यम से निगरानी किए जाने के निर्देश दिए। 

मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया में भर्ती एजेन्टों के नाम पर होने वाली ठगी और लेनदेन जैसी घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस महानिदेशक को स्पेशल कैम्पेन चलाए जाने एवं विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। वहीं, इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द वर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकि एवं विनोद कुमार सुमन सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों से जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूड़ी ने दिल्ली के लिए दोनों ट्रेनों के पुनः संचालन की मांग, रेल मंत्री से किया आग्रह


Comments