Uttarnari header

uttarnari

उफनाई नदी में बही पर्यटकों से भरी कार, 9 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहां ढेला नदी में पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार के बह गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की को जिंदा बचा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है। वहीं, कुमाऊं क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के बाद ढेला नाले का बहाव तेज था और इसी दौरान कार चालक ने बिना परवाह किए नाला पार करने की सोची और यहीं उसे महंगा पड़ा। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने कार चालक को हाथ देकर रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने। जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। 

बताया जा रहा है कि ये घटना आज सुबह 5 बजे की है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी है। जिनमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक महिला को सकुशल बचा लिया है। जिसे उपचार के लिए रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा रहा। अब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे। प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस महामंत्री पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला


Comments