उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
बता दें, ट्रांजिट कैम्प निवासी रंजीत सिंह राणा कांग्रेस के नगर महामंत्री है। गुरुवार देर रात को वह लालपुर से घर को लौट रहे थे। इसी दौरान मोदी मैदान के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनका रास्ता रोक कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। हमले में रंजीत के चेहरे और दूसरी जगह पर जख्म हो गए हैं और जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। डाक्टरों ने बताया कि फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, मोनू निषाद सहित अन्य कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके साथ ही सूचना पर सीओ अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती