Uttarnari header

CM धामी ने “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव” का स्वयं टीका लगवाकर किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव” का स्वयं टीका लगवाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। 

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि #COVID महामारी के विरूद्ध लड़ाई में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक प्रिकॉशन डोज अवश्य लगाएँ। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व में #COVID महामारी का डटकर मुकाबला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत द्वारा वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का किया शुभारम्भ


Comments