Uttarnari header

uttarnari

सहकारी समिति बरा मैनेजर दीप पाण्डे सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में पहुंचे तमाम समाजसेवी

 उत्तर नारी डेस्क

बरा सहकारी समिति में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ0 गणेश उपाध्याय व समिति के अध्यक्ष गुलशन सिंधी ने समिति मैनेजर दीप पाण्डे को सेवानिवृत्त होने पर फूल मालायें व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दीप पाण्डे ने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण 39 वर्ष सहकारी समितियों को दिए और किसानों की सेवा की तथा अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया। सभी कर्मियों को उनकी सेवा से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मी दीप पाण्डे ने कहा कि वह सहकारिता के मुख्य उद्देश्य को लेकर किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे तथा सेवानिवृत्त होने के बाद भी किसानों के हक के लिए हर सम्भव लड़ाई लड़ेगे व उनका जीवन पर्यन्त लक्ष्य कृषकों, समाज के कमजोर वर्गों के शोषण को रोकने और उनके सामाजिक आर्थिक विकास में हर सम्भव प्रतिभाग करते हुए उनका उत्थान करना है। 

इस अवसर पर डा0 गणेश उपाध्याय, महिपाल सिंह , प्रसून अग्रवाल, , प्रबन्ध निदेशक मुरारीलाल वर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी, दयाशंकर यादव ,इफको एम0सी0 के चौ0 पुनीत कुमार, कृष्णा गंगवार, शुभम सिंह, भारत सिंह जितेंद्र कुमार, दिव्या आयलानी, रितु तनवानी प्रमोद कुमार के अलावा कई किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दादा और ताऊ गिरफ्तार

Comments