Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में फिर से बढ़ने लगा कोरोना, एक हफ्ते में 10 लोग संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार और उसके आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। पिछले एक हफ्ते में कोटद्वार बेस अस्पताल में 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड वार्ड में किया जा रहा है। बता दें, बीते छह महीने से क्षेत्र में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था। मगर कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देकर अपने पैर पसारने की शुरुआत कर दी है। 

बता दें, बीती 20 जुलाई को बेस अस्पताल में एक व्यक्ति वायरल की जांच कराने के लिए ओपीडी में आया था। डॉक्टरों को उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उन्होंने उसकी एंटीजन जांच करवाई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया। बृहस्पतिवार को ही भूदेवपुर सिगड्डी क्षेत्र से एक व्यक्ति, मालगोदाम रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति और जौनपुर क्षेत्र की एक महिला के साथ ही अन्य लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, कोटद्वार बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना पॉजिटिव 7 महिलाएं और 3 पुरुषों का उपचार चल रहा है। 

गौरतलब है कि बेस अस्पताल को पौड़ी जिले का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन युक्त 100 बेड, 2 आईसीयू सेंटर और 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज होने के बाद प्रशासन ने कोरोना काल के मुश्किल हालातों में कोटद्वार के बेस अस्पताल में ड्यूटी करने वाले अस्थाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं तो ऐसे में बेस अस्पताल प्रबंधन के सामने कोरोना का इलाज करना चुनौती होगा। वहीं, हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।

यह भी पढ़ें - देवरानी संग आपत्तिजनक हालत में मिला पति, ससुरालियों ने की जिंदा जलाने की कोशिश


Comments