उत्तर नारी डेस्क
पिछले कुछ समय से उत्तराखण्डी फिल्मों को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है, अपनी बोली और भाषा की तरफ लोगों का लगाव फीचर फिल्मों के जरिये साफ देखा जा रहा है। जिसको लेकर दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं और अपनी भाषा में बनी फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं। जहां बीते दिनों फिल्म खैरी का दिन जब सिनेमाघरों में लगी तो फिल्म को देखने के खातिर भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं अब नई गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार रिलीज हुई तो इसे भी दर्शकों का खूब प्यार देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें फिल्म बीते 8 जुलाई को रिलीज हुई है। राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाई जा रही है। जिसमें प्रत्येक दिन एक शो दिखाया जा रहा है। शनिवार को दूसरे दिन भी फिल्म हाउसफुल रही। थोकदार फिल्म के निर्माता सुशीला रावत व ममता रावत है, निर्देशन का कार्यभार देबू रावत ने संभाला, वा प्रोड्यूस ममता रावत द्वारा किया गया है, फिल्म में कई नामी कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं, राजेश मालगुड़ी, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी, रणवीर चौहान, शालिनी सुंद्रियाल मुख्य किरदार में नजर आएंगे, फिल्म के कॉसेप्ट में गांव में थोकदार माफिया के राज, से लेकर अमीर और गरीब के बीच जन्मी एक प्रेम कहानी, एक बेकसूर लड़की के दुखों की कहानी, एक विधवा औरत के संघर्ष की कहानी वा बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें - फार्मासिस्ट ने फोड़ा डॉ पशु चिकित्सा अधिकारी का सिर, ट्रांसफर से था नाराज