Uttarnari header

uttarnari

गन्ना सेंटर के पास मिला एक व्यक्ति का शव, फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास हरिपुर जमन सिंह गांव में स्थित खड़िया फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज संचित राठौर मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गयी है। मृतक 45 वर्षीय मुकेश कांडपाल निलांचल कॉलोनी फेस-2 का निवासी है। वह पल्लेदारी का काम करता था और बुधवार सुबह से लापता था। उन्होंने बताया कि मृतक के शव पर किसी भी तरीके से चोट के निशान नहीं पाए गए है। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता चल सकेगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आज छाए रहेंगे आंशिक बादल, कहीं-कहीं हो सकती है हल्की वर्षा


Comments